” VIDEO SONG SCRIPT – 2 ”

SONG – ”teri meri dosti”

story-

ये पांच दोस्तों की कहानी है , जो कॉलेज में बहुत अच्छे दोस्त थे हमेसा साथ रहते थे। और अब कॉलेज ख़त्म हुए 2 साल हो चुके हैं , सभी दोस्त अपने अपने काम में व्यस्त हैं। लेकिन एक दिन सभी दोस्त एक बार फिर से एक साथ एक जगह मिलने का प्लान बनाते हैं , और फिर एक जगह पर मिलते हैं। सभी दोस्त खूब मस्ती मजाक करते हैं , और अपने पुराने कॉलेज और हॉस्टल के दिनों को याद कर करके हस्ते हैं.

short 1-

location – bus stand

बस स्टैंड में सभी दोस्त एक एक करके आते हैं , कोई बाइक से आता है , कोई बस से उतरता है और सभी दोस्त एक दूसरे से हंसी खुसी गले मिलते हैं ,और वहां से सभी बाइक में कहीं निकल जाते है

short 2 –

location – hostel room

हॉस्टल का रूम है ,पूरा रूम सामानों से फैला हुआ है. जहां एक बेड है , जिसमे पांचो दोस्त एक साथ सोए हैं , दीवाल किनारे सोया हुआ दोस्त बाकि चरों को लाथ मार के गिरा देता है। फिर गिरे हुए चरों दोस्त उसके ऊपर चढ़ के उसको मारने लगते हैं।

short 3 –

location – building teres

हॉस्टल के छत पे सभी दोस्त एक साथ बैठे हुए हैं , बीआर की बॉटल खोलते हुए पेग बना रहे हैं , लेकिन एक दोस्त न तो सिगरेट पिता है न ही बीआर। तो दूसरा दोस्त जबरजस्ती उसके मुँह में जलता हुआ सिगरेट लगाते हुए उसे पिने को बोलता है।

short 4 –

location – park

पार्क में पांचों दोस्त एक साथ चल रहे हैं , तभी एक दोस्त दूसरे दोस्त के जूते को पैर से दबा के निकाल देता है। और बाकि दोस्त उसे छोड़ के भागने लगते हैं।
दूसरे सीन में – सभी दोस्त एक दूसरे के कंधे में हाँथ डाल के चल रहे होते हैं तभी सबसे किनारे वाला दोस्त अपने बगल वाले दोस्त के पिछवाड़े पे लाथ मरता है , और वो अपने बगल वाले दोस्त को मरता है , और फिर वो अपने बगल वाले को मरता है , ऐसे ही पांचों एक दूसरे को मारते हैं।

short 5 –

location – mountains

पहाड़ पे एक बड़े पत्थर पर एक दोस्त हाथ में मोबाईल लिए अकेले उदास बैठा हुआ है , तभी उसके सभी दोस्त उसके पास आते हैं और उससे पूछते हैं ” क्या हुआ ” तो वह बताता है की उसका ब्रेकअप हो गया , तब उसके सभी दोस्त एक दूसरे को देखते हैं और उसपे खूब हस्ते हैं

short 6 –

location – hostel room

रात में एक दोस्त सभी के लिए मैगी बना के लाता है , सबके सामने टेबल पे मैगी का प्लेट रखता है , और फिर पानी लेके आता है , उसके पानी लेके आते तक बाकि सभी दोस्त मैगी खा कर ख़त्म कर दिए होते है

short 7 –

location – ground

अगला सीन प्रेजेंट डे पे आ जाता है जिसमे सभी दोस्त बाइक ले के निकले होते है , और एक खाली मैदान में सब एक साथ बैठे हुए होते हैं , सभी हस्ते मुस्कुराते रहते हैं और एक दूसरे को बोलते रहते हैं – ” कमीना है तू ,,,, कमीना है ,,,,”

short 8 –

location – near by rode

एक दोस्त रोड किनारे पेशाब करता रहता है , तभी दूसरा दोस्त तीसरे दोस्त के कान में बोलता है की ”चल उसको डराते हैं ” और फिर वो दोनों भी उसके अगल बगल जा कर खड़े हो जाते हैं , और पेशाब करने का एक्टिंग करते हैं और फिर बगल वाला एक दोस्त सामने हाँथ दिखा कर जोर – जोर से चिल्लाता है ” सांप सांप ” और दोनों भागने लगते हैं। तब जो सच में पेशाब करता रहता है वो दोस्त सच में डर जाता है और वो भी भागने लगता है। तो सभी दोस्त उसपे खूब हंसने लगते हैं , और फिर वो जूता निकाल के सबको मारने के लिए दौड़ाता है।

short 9 –

location – park

पार्क में सभी दोस्त एक साथ चलते रहते हैं तभी एक दोस्त किसी अनजान आदमी से टकरा जाता है जो की भारी सरीर वाला रहता है , वो उस दोस्त को जोर से धक्का मरता है , ये देख कर बाकि सभी दोस्त उस आदमी पे चढ़ बैठते है , लेकिन अगले ही सीन में सभी दोस्त जमीन पे मार खा कर पड़े हुए होते हैं.

short 10 –

location ground to rode

अगला सीन फिर से प्रेजेंट डे में आ जाता है सभी दोस्त बाइक पे बैठते हैं और एक साथ वहां से निकल जाते हैं

the end

written by – DEEPESH KUMAR

https://instagram.com/imdeepesh_?igshid=1d1flxyd91srn

TAP THE LINK AND FOLLOW ME ON INSTAGRAM

Leave a comment